Telegram Group & Telegram Channel
सामान्य ज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans► 23.30

Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
Ans.—– हिरण

Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
Ans— संयुक्त राज्य अमरीका

Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
Ans. — विद्युत

Q.  विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Ans. — हेनरी शीले ने

Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है.

Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
Ans — बढ़ता है

Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है?
Ans— तीसरा नियम .

Q.  ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
Ans.— गंधक

Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
Ans. —– हेनरी बेकरल ने

Q. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans► परिक्रमण

Q. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

Q. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans► सौर वर्ष

Q. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans.► 6 घंटे

Q. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans► शुक्र

Q.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
Ans► पांचवां



tg-me.com/GK_Tricks_HandwrittenNotes_Hindi/4758
Create:
Last Update:

सामान्य ज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans► 23.30

Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
Ans.—– हिरण

Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
Ans— संयुक्त राज्य अमरीका

Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
Ans. — विद्युत

Q.  विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Ans. — हेनरी शीले ने

Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है.

Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
Ans — बढ़ता है

Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है?
Ans— तीसरा नियम .

Q.  ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
Ans.— गंधक

Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
Ans. —– हेनरी बेकरल ने

Q. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans► परिक्रमण

Q. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

Q. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans► सौर वर्ष

Q. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans.► 6 घंटे

Q. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans► शुक्र

Q.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
Ans► पांचवां

BY ✍ 𝐈𝐀𝐒 𝐈𝐏𝐒 𝐒𝐒𝐂 𝐔𝐏𝐒𝐂 🏆


Warning: Undefined variable $i in /var/www/tg-me/post.php on line 280

Share with your friend now:
tg-me.com/GK_Tricks_HandwrittenNotes_Hindi/4758

View MORE
Open in Telegram


𝐈𝐀𝐒 𝐈𝐏𝐒 𝐒𝐒𝐂 𝐔𝐏𝐒𝐂 Telegram | DID YOU KNOW?

Date: |

The global forecast for the Asian markets is murky following recent volatility, with crude oil prices providing support in what has been an otherwise tough month. The European markets were down and the U.S. bourses were mixed and flat and the Asian markets figure to split the difference.The TSE finished modestly lower on Friday following losses from the financial shares and property stocks.For the day, the index sank 15.09 points or 0.49 percent to finish at 3,061.35 after trading between 3,057.84 and 3,089.78. Volume was 1.39 billion shares worth 1.30 billion Singapore dollars. There were 285 decliners and 184 gainers.

The SSE was the first modern stock exchange to open in China, with trading commencing in 1990. It has now grown to become the largest stock exchange in Asia and the third-largest in the world by market capitalization, which stood at RMB 50.6 trillion (US$7.8 trillion) as of September 2021. Stocks (both A-shares and B-shares), bonds, funds, and derivatives are traded on the exchange. The SEE has two trading boards, the Main Board and the Science and Technology Innovation Board, the latter more commonly known as the STAR Market. The Main Board mainly hosts large, well-established Chinese companies and lists both A-shares and B-shares.

𝐈𝐀𝐒 𝐈𝐏𝐒 𝐒𝐒𝐂 𝐔𝐏𝐒𝐂 from us


Telegram ✍ 𝐈𝐀𝐒 𝐈𝐏𝐒 𝐒𝐒𝐂 𝐔𝐏𝐒𝐂 🏆
FROM USA