Telegram Group Search
🪴 लाडो प्रोत्साहन योजना 🪴

महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं और इन्हें जन्म से ही आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत बालिकाओं को 1 लाख रूपये का सेविंग बॉन्ड दिया जाना निर्धारित है।


®==> @Rajasthan <==®
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 1st इंडिया न्यूज़ में बताया की जो महिलाओं के लिए 50℅ आरक्षण का प्रावधान अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल 1 (BSTC) के लिए हैं।

⭐️ महिलाओं के लिए 50℅ आरक्षण केवल लेवल 1 (BSTC) के लिए किया गया है
जो कक्षा 1 से 5 तक हैं.

🔔 लेवल 2 (B.Ed) के लिए ऐसा कोई प्रावधान फिलाल नहीं हैं जो कक्षा 6 से 8 तक हैं.
===========🌱🌿=========



CSIR-UGC-NET Exam


CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओऱ से ही कराया जाता है. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी. परीक्षा स्थगित करने की वजह संसाधनों की कमी बताई जा रही है. NTA ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है. साथ ही कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी.


=========🔅===========
🪴🪴


जब तक हिरन अपना इतिहास खुद नहीं लिखेंगे

तब तक हिरनों के इतिहास में शिकारियों की शौर्य गाथाएँ गायी जाती रहेंगी।




🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃
Ꭻᴏɪɴ ➛ @Rajasthan
Ꭻᴏɪɴ ➛ @Rajasthan

👆 𝐅𝐎𝐑 𝐌𝐎𝐑𝐄 𝐉𝐎𝐈𝐍 👆
Exam Schedule for

1. Supervisor (Women) 2024

2. Hostel suprintendent Gr. II (SJED) 2024
SSC CGL 2024


▫️ SSC ने CGL भर्ती-2024 का 17727 पदों पर नोटिफिकेशन जारी.


▫️ Note : ऑनलाइन आवेदन 24 जून से 24 जुलाई 2024 तक भर सकती हैं.
NTA द्वारा नई Exam Date

NCET 2024
UGC NET
CSIR-UGC NET

अब ये सभी परीक्षा Online Mode पर होगी।
UGC NTA नेट में बड़े बदलाव की तैयारी, केंद्र सरकार ने छात्रों से मांगे सुझाव

Preparations for big changes in UGC NTA, Central Government seeks suggestions from students and parents. Link

My Gov platform seeking suggestions

एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में सुधार हेतु इसरो के पूर्व अध्यक्ष डाॅ राधाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित समिति को देश का कोई भी नागरिक My Gov प्लेटफार्म पर सुझाव दे सकता है।

NTA-NET exam में क्या क्या सुधार होना चाहिए आप स्टूडेंट्स को अपनी बात रखनी चाहिए

Submit your suggestions at👇 Click Here

https://innovateindia.mygov.in/examination-reforms-nta/

The committee is seeking suggestions, views, and ideas from stakeholders, particularly students and parents, from June 27 to July 7, 2024.
एक जुलाई से तीन नए कानून लागू
ये असली हिंदू धर्म रक्षक 🚩

ओम बिरला की दो बेटियाँ 🪴🪴

आकांक्षा बिरला और अंजलि बिरला, दोनो ही मॉडलिंग करती थी।

🔔 एक दिन आकांक्षा बिरला ने सुबह उठकर अपने पापा से CA बनने की जिद की और फिर आकांक्षा ने पहले प्रयास में ही CA निकाल लिया।

🔔 अंजलि बिरला को भी एक दिन IAS बनने का मन किया, फिर उन्होंने भी पहले प्रयास में UPSC निकाल लिया।


📣 संघर्ष करते रहो, परिणाम अवश्य प्राप्त होगा।
🪴🪴

मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,



पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।


🎋🎋
राज्य सरकार में पदोन्नति के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध करवाने हेतु निर्धारित अनुभव में 2 वर्ष की छूट प्रदान की है। इससे बड़े स्तर पर प्रदेश के युवा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा

====================
आर्थिक समीक्षा 2023-24.pdf
39.8 MB
राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2023-24


🔜 @Rajasthan ®

🪴🪴
Economic Review 2023-24.pdf
40 MB
Rajasthan Economic Review 2023-24


🔜 @Rajasthan ®

🪴🪴
8 फरवरी 2023 समीक्षा 2024-25.pdf
1.7 MB
मध्यकालिक राजवित्तीय नीति विवरण 2024-25
(8 फरवरी 2023)


🔜 @Rajasthan ®

🪴🪴
🪴🪴

Health is wealth



🔜🔜 👉🏻 @Rajasthan ®
#UPI


अगर UPI या इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करते समय आपका पैसा गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में चला जाए तो आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आप तुरंत टोल फ्री नंबर
18001201740 पर शिकायत दर्ज कराए। आपका पैसा वापस आपके अकाउंट में आ जाएगा।


ध्यान रहे कि यूपीआई और नेट बैंकिंग से गलत खाता नंबर पर पेमेंट हो जाए तो सबसे पहले उपरोक्त नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कारें एवं इसके बाद संबंधित बैंक जाएं और फार्म भरकर इसकी जानकारी दें। अगर बैंक मदद करने से आनाकानी करे या मदद करने से मना करे तो उपरोक्त बैंक के खिलाफ
bankingombudsman.rbi.org.in पर शिकायत करें।


विदित हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार, ऑनलाइन पेमेंट के दौरान गलती से किसी ग्राहक के खाते की रकम किसी और के पास चली जाती है तो बैंक की जिम्मेदारी है कि वह शिकायत पर गौर करके 48 घंटे के भीतर रिफंड करे। याद रखें हमेशा यूपीआई और नेट बैंकिंग से पेमेंट करने के बाद फोन पर मिलने वाले मैसेज को डिलीट नहीं करें। इस मैसेज में PPBL नंबर होता है, जिसकी शिकायत के समय जरूरत पड़ती है। गलत ऑनलाइन पेमेंट होने पर बैंक में कॉल कर सारी जानकारी के साथ PPBL नंबर दर्ज करवा कर 3 दिन के अंदर बैंक में जाएं और वहां अपनी लिखित शिकायत दर्ज करें। बैंक को दिए जाने वाला फार्म में ट्रांजेक्शन रेफरेंस नंबर, तारीख, रकम और जिस गलत खाते में पैसे गए उसकी जानकारी अवश्य दें।


🔜🔜 👉🏻
@Rajasthan 👈
2024/07/19 11:47:15
Back to Top
HTML Embed Code: