Telegram Group Search
TodayAn Eye On
June 24, 2024 | Monday

1. First Parliament session of the 18th Lok Sabha will begin with the oath-taking ceremony by the newly elected members.

2. Union Health Minister J P Nadda is scheduled to launch “STOP Diarrhoea Campaign 2024” in New Delhi.

3. Union Minister G. Kishan Reddy will launch Fourth Tranche of Auction of Critical Mineral Blocks in New Delhi.

4. EAM Dr. S. Jaishankar meets his UAE counterpart, Sheikh Abdullah bin Zayed bin Sultan Al Nahyan in Abu Dhabi.

5. Central Council for Research in Ayurvedic Sciences to Organize National Consultative Meet on “Research Priority Settings in Traditional Medicine”.

6. Curtain Raiser on CSIR ‘One week One theme’ by Dr. Jitendra Singh, MoS (I/C) at India Habitat Centre, New Delhi.

7. Education ministry’s panel for suggesting exam reforms and reviewing functioning of the NTA is scheduled to meet today.

8. The eighth round of talks on the FTA between India and the EU will take place in Brussels from June 24 to 28.

9. Haryana CM Nayab Singh Saini along with his cabinet ministers to visit Uttar Pradesh's Ayodhya today.

10.Agniveer Army recruitment rally will begin at Dogra Regimental Centre Ground, Ayodhya, Uttar Pradesh.

11.Congress president Mallikarjun Kharge to hold meeting of newly elected party MPs before special session of Parliament.

12.The SP will convene a meeting of its MPs at the Parliament House before the commencement of the first Parl session.

13.Congress to begin a series of strategy meetings within the party to prepare for the Assembly elections scheduled for the latter half of the year.

14.The AIADMK will hold statewide protests against the Kallakurichi hooch tragedy that claimed 56 lives.

15.The first Cabinet meeting of the new NDA government in Andhra Pradesh, headed by CM N Chandrababu Naidu, is scheduled today.

16.The Karnataka Legislative Council will witness 17 newly elected Members of the Legislative Council (MLCs) swearing in.

17.NASA will provide live coverage as astronauts conduct two spacewalks outside the International Space Station.

18.T20 World Cup: India to play against Australia in Super 8 match in Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia.
Link: https://cliqindia.com/hindi/national/akash-anands-return-to-bsp-mayawati-forced-option-for-the-bahujan-movement/168020/

आकाश आनंद की BSP में वापसी, आखिर मायावती को क्‍यों बदलना पड़ा अपना फैसला?

नई दिल्‍ली । बहुजन समाज पार्टी(Bahujan samaj party) यानी BSP की सुप्रीमो मयावती(supremo mayawati) ने एक बार फिर आकाश आनंद(Akash Anand) को अपना उत्तराधिकारी घोषित (Declared successor)कर दिया है। साथ ही राष्ट्रीय समन्वयक का पद भी लौटा दिया है। खास बात है कि बीते साल दिसंबर में ही आनंद से पद छीन लिया था। अब मायावती के इस यूटर्न को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। अटकलें हैं कि इस फैसले की एक वजह उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की जीत भी हो सकती है, जो बहुजन आंदोलन के एक विकल्प के तौर पर भी उभरते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर पार्टी की ओर से साफतौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

क्यों बदला फैसला?
पद से हटाए जाने के बाद ही आनंद ने लोकसभा चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी को हारे हुए उम्मीदवारों से भी जानकारी मिली है कि अगर आनंद प्रचार अभियान जारी रखते, तो बसपा का कोर वोटर माने जाने वाले जाटव दलित और मुस्लिमों का एक वर्ग समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन का समर्थन नहीं करता।

कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ हमलावर
अब एक ओर जहां मायावती कांग्रेस और सपा के खिलाफ हमलावर रहती हैं। वहीं, आनंद शिक्षा, गरीबी जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा के खिलाफ बोल रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ नेताओं का कहना है कि आनंद के जाने ने दलितों और मुसलमानों में संदेश दिया है कि मायावती भाजपा के दबाव में हैं। अखबार से बातचीत में एक नेता ने कहा, ‘उनका वापस आना बसपा को इस टैग से मुक्ति दिलाने में मदद करेगा कि पार्टी भाजपा की बी टीम है। यह जाटवों और अन्य दलितों के हमारे कोर वोटर बेस में फिर भरोसा तैयार करने में सहायक होगा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद निराश कैडर में फिर ऊर्जा भर देगा।’

चंद्रशेखर आजाद की जीत
बीएसपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में नगीना सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार पार्टी चौथे स्थान पर रही। अखबार के अनुसार, बसपा में कुछ का मानना है कि मायावती का फैसला बदलने का एक कारण आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) नेता आजाद की जीत भी हो सकती है। सपा में आनंद की बहाली की वजह संभावित रूप से आजाद के दलित और युवा नेता के तौर पर उभरना भी हो सकती है।

अखबार के अनुसार, बसपा के एक नेता ने कहा, ‘अब लोकसभा में बसपा का एक भी सांसद नहीं है और आजाद देशभर में घूमते हुए सदन में दलितों और मुसलमानों के मुद्दे को उठाएंगे। यह एक दलित नेता और मायावती के विकल्प के तौर पर उभरने में उनकी मदद करेगा और बसपा को कमजोर करेगा। इस डैमेज कंट्रोल के लिए आनंद की वापसी जरूरी थी।’ कहा जा रहा था कि लोकप्रिय चेहरे की कमी भी एक वजह हो सकती है, जिसके चलते बसपा को लोकसभा चुनाव में झटका लगा।
Over 50 people have died after consuming illicit liquor or hooch in which state?
Anonymous Quiz
11%
Kerala
20%
Andhra Pradesh
12%
Karnataka
58%
Tamil Nadu
Link: https://cliqindia.com/hindi/national/cbi-filed-first-fir-on-irregularities-in-neet-ug-exam-two-teams-will-go-to-gujarat-and-bihar-for-investigation-bulletsin/168038/

NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ियों पर CBI ने पहली FIR दर्ज की, जांच के लिए दो टीम गुजरात और बिहार जाएंगी | BulletsIn

Highlights
CBI ने NEET-UG परीक्षा में धांधली के लिए पहली FIR दर्ज की, जांच शुरू।
गुजरात और बिहार में जांच के लिए CBI की दो विशेष टीमें रवाना।

23 जून, 2024 को, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर CBI ने NEET-UG परीक्षा में हुई अनियमितताओं के संबंध में पहली FIR दर्ज की। इस जांच के लिए CBI ने दो विशेष टीमें बनाई हैं, जो गुजरात और बिहार के गोधरा और पटना शहरों में जांच करेंगी। इसके साथ ही, NTA में हुई कथित गड़बड़ियों को रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं और इसके निदेशक को बदला गया है।

BulletsIn

NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ियों की जांच के लिए CBI ने 23 जून 2024 को पहली FIR दर्ज की।

जांच में IPC की धारा 120-B (क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी) और 420 (चीटिंग) के तहत FIR दर्ज की गई।

CBI ने दो विशेष टीमों का गठन किया, जो पटना और गोधरा में जांच करेंगी।

NTA के निदेशक जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटाया गया, प्रदीप सिंह खरोला नए DG बनाए गए।

5 मई को हुई NEET परीक्षा के रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्‍जाम हुआ।

केवल 813 कैंडिडेट्स ने रीएग्‍जाम में भाग लिया, शेष 750 कैंडिडेट्स उपस्थित नहीं हुए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस जांच और कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों का आभार व्यक्त किया।

NTA की वेबसाइट हैक होने की अफवाह उठी, लेकिन अधिकारियों ने पोर्टल के सुरक्षित होने की पुष्टि की।

NEET PG परीक्षा भी गड़बड़ियों के चलते 23 जून की रात स्थगित की गई।

NTA में सुधार के लिए 7 सदस्‍यीय हाई लेवल कमेटी गठित की गई, जिसका नेतृत्व ISRO के पूर्व चेयरमैन के. राधाकृष्‍णन करेंगे।
Which Harry Potter actor won the Tony Award for a Broadway musical performance?
Anonymous Quiz
25%
Tom Felton
14%
Rupert Grint
55%
Daniel Radcliffe
5%
Matthew Lewis
cliQ India
Over 50 people have died after consuming illicit liquor or hooch in which state?
The correct answer is (D).

Tamil Nadu

So, did you get it right?
\
Link: https://cliqindia.com/hindi/national/hinduja-family-case-acquitted-in-human-trafficking-case-bulletsin/168156/

Hinduja Family Case: मानव तस्करी मामले में किया गया बरी | BulletsIn

Highlights
स्विस कोर्ट ने हिंदुजा परिवार को मानव तस्करी के आरोपों से एक दिन में बरी किया।
नौकरों के शोषण और पासपोर्ट जब्ती के आरोप वापस लिए गए।

ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवारों में से एक, हिंदुजा परिवार हाल ही में मानव तस्करी के गंभीर आरोपों से जूझ रहा था। स्विट्जरलैंड के निचली अदालत ने उन्हें साढ़े चार साल की सजा सुनाई, लेकिन अपीलीय अदालत ने उन्हें तुरंत बरी कर दिया। आइए जानते हैं इस मामले के मुख्य बिंदु।

BulletsIn

परिवार की पहचान:
हिंदुजा परिवार के मुखिया प्रकाश हिंदुजा, उनकी पत्नी कमल हिंदुजा, और उनके बेटे व बहू पर थे आरोप।

आरोपों का विवरण:
परिवार पर लेबर एक्सप्लोइटेशन और मानव तस्करी के गंभीर आरोप लगे थे।

विक्टिम्स के दावे:
विक्टिम्स के वकीलों का कहना था कि नौकरों को 15-18 घंटे लगातार काम करना पड़ता था।

पासपोर्ट जब्ती:
नौकरों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे, जिससे उनकी आजादी पर प्रश्नचिह्न उठता है।

वेतन विवाद:
नौकरों को स्विस कानून के अनुसार निर्धारित वेतन का केवल 1/10वां हिस्सा दिया जाता था।

जीवन स्थितियाँ:
नौकरों को उचित भोजन नहीं दिया जाता था और छुट्टियाँ भी नहीं मिलती थीं।

डर का माहौल:
नौकरों में कमल हिंदुजा के डर का जिक्र किया गया था।

वेतन भुगतान मोड:
कुछ नौकरों को हिंदी बोलने की क्षमता के बावजूद, भारतीय बैंकों में रुपयों में वेतन दिया जाता था, जिसे वे एक्सेस नहीं कर सकते थे।

सजा और बरीकी:
निचली अदालत ने परिवार को सजा सुनाई, लेकिन उच्च न्यायालय ने एक दिन में ही बरी कर दिया।

आरोप वापसी: अंततः
सभी कम्प्लेनेंट्स ने अपने आरोप वापस ले लिए, जिससे परिवार बरी हो गया।
Which Muslim-majority country has prohibited the use of hijab?
Anonymous Quiz
4%
Iraq
78%
Tajikistan
4%
Pakistan
14%
Iran
cliQ India
Which Harry Potter actor won the Tony Award for a Broadway musical performance?
The correct answer is (C).

Daniel Radcliffe

So, did you get it right?
Link: https://cliqindia.com/hindi/international/is-chinas-trust-in-pakistan-waning-bulletsin/168234/

क्या पाकिस्तान पर चीन का भरोसा कमजोर पड़ रहा है? | BulletsIn

Highlights
चीन ने पाकिस्तान में पूंजी निवेश के लिए आंतरिक स्थिरता और बेहतर सुरक्षा की मांग की।
पाकिस्तान में चरमपंथ के खिलाफ नए फौजी ऑपरेशन 'अज़्म-ए-इस्तेहकाम' की घोषणा की गई।

पाकिस्तान और चीन की मजबूत दोस्ती के बावजूद, हाल ही में चीन ने पाकिस्तान में पूंजी निवेश को आंतरिक स्थिरता और सुरक्षा की शर्तों के साथ जोड़ दिया है। इस कदम से पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल मच गई है और कई सवाल उठने लगे हैं कि क्या चीन का पाकिस्तान पर भरोसा डगमगा रहा है।

BulletsIn

नेशनल ऐक्शन प्लान की बैठक:
प्रधानमंत्री शरीफ़ की अध्यक्षता में चरमपंथ के खिलाफ जंग पर केंद्रीय एपेक्स कमेटी की बैठक हुई।

चीन की मांग:
इस्लामाबाद में चीन के मंत्री लियो जियान चाओ ने पूंजी निवेश के लिए आंतरिक स्थिरता और बेहतर सुरक्षा की शर्त रखी।

राजनीतिक हलचल:
चीन की मांग के तुरंत बाद पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल मच गई।

राज्यों की भूमिका:
शरीफ़ ने सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल सेना पर डालने के बजाय राज्यों से भी भूमिका निभाने की बात की।

नई सुरक्षा पहल:
बैठक के बाद चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘एसओपी’ और चरमपंथ के खिलाफ ‘अज़्म-ए-इस्तेहकाम’ नामक नए फौजी ऑपरेशन का एलान हुआ।

पूंजी निवेश की शर्तें:
चीन ने पूंजी निवेश के लिए आंतरिक स्थिरता और बेहतर सुरक्षा की मांग की।

विकास के अवसर:
लियो जियान चाओ ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच समझौतों से विकास के नए अवसर पैदा होंगे, लेकिन आंतरिक स्थिरता जरूरी है।

सुरक्षा की प्राथमिकता:
चीनी मंत्री ने सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने पर जोर दिया ताकि व्यापारी पाकिस्तान में पूंजी निवेश कर सकें।

सीपेक की चुनौतियाँ:
चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपेक) के बारे में सुरक्षा के खतरे बड़ी रुकावटें हैं।

मीडिया एनवायरंमेंट:
लियो जियान ने सीपेक फ्रेंडली मीडिया एनवायरंमेंट सुनिश्चित करने की बात कही, जो चीनी निवेशकों के भरोसे को बढ़ा सके।
Internet shocked over Indian grocery prices in London, viral video
Anonymous Quiz
41%
Papua New Guinea
25%
Afghanistan
20%
Ireland
14%
Canada
cliQ India
Which Muslim-majority country has prohibited the use of hijab?
The correct answer is (B).

Tajikistan

So, did you get it right?
Link: https://cliqindia.com/hindi/sports/t20-world-cup-india-vs-australia-super-8-match-last-leg-of-the-race-for-semi-finals-bulletsin/168216/

टी-20 वर्ल्ड कप: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 मुकाबला, सेमीफाइनल की रेस का आखिरी पड़ाव | BulletsIn

Highlights
भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में सेमीफाइनल की दौड़ का निर्णायक मुकाबला।
सेंट लूसिया में मैच के दौरान 55% बारिश की संभावना।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में आज रात भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी। यह मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाएगा और दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की रेस का आखिरी और महत्वपूर्ण पड़ाव होगा। भारत के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का यह सुनहरा मौका है।

BulletsIn
मुकाबले का समय:
भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-8 मुकाबला आज रात 8 बजे सेंट लूसिया में होगा।

बदला लेने का मौका:
भारत के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का अवसर।

रिकॉर्ड्स के मुताबिक:
भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर रहा है।

2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल:
ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराया था।

पिछला टी-20 मुकाबला:
3 दिसंबर 2023 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था।

पिच और टॉस का महत्व:
सेंट लूसिया में खेले गए 22 टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी और चेज़ करने वाली टीमों में 12-10 का अंतर।

सेमीफाइनल की रेस:
भारत की जीत सेमीफाइनल में पक्का कर देगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बाकी मैचों पर निर्भर होंगी।

प्रमुख खिलाड़ी:
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह भारत के प्रमुख विकेट टेकर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और पैट कमिंस फॉर्म में हैं।

पिच की स्थिति:
पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है।

मौसम की स्थिति:
सेंट लूसिया में मैच के दौरान 55% बारिश की संभावना, तापमान 27-30 डिग्री रहेगा।
Link: https://cliqindia.com/hindi/entertainment/sonakshi-sinha-and-zaheer-iqbals-wedding-and-reception-bulletsin/168200/

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी और रिसेप्शन | BulletsIn

Highlights
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 'दबंग' के गाने पर रोमांटिक डांस किया।
हनी सिंह ने रिसेप्शन पार्टी में सोनाक्षी के लिए जोरदार परफॉर्मेंस दी।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए। शादी की रजिस्टर्ड मैरिज और भव्य रिसेप्शन पार्टी ने बॉलीवुड में खासी धूम मचाई। इस दौरान कई इमोशनल और मजेदार पलों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। आइए जानते हैं इस खास मौके की मुख्य बातें।

BulletsIn

शादी की रस्म:
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रविवार को रजिस्टर्ड मैरिज की।

रिसेप्शन पार्टी:
देर रात मुंबई के दादर स्थित शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई।

रोमांटिक डांस:
कपल ने ‘दबंग’ के गाने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पर रोमांटिक डांस किया।

केक कटिंग:
सोनाक्षी और जहीर ने रिसेप्शन पार्टी में केक कट करके सेलिब्रेशन किया।

हनी सिंह की परफॉर्मेंस:
रैपर हनी सिंह ने पार्टी में सोनाक्षी के लिए परफॉर्म किया।

डीजे पार्टी:
हनी सिंह ने टेबल पर खड़े होकर गाना गाया, जिस पर सोनाक्षी और जहीर ने डांस किया।

इमोशनल सोनाक्षी:
ससुराल पहुंचकर सोनाक्षी इमोशनल हो गईं, जहीर की दोस्त जन्नत वासी ने उनका स्वागत किया।

सोशल मीडिया:
जन्नत वासी ने सोनाक्षी के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

कपल की बधाई:
सोनाक्षी और जहीर को बधाई देने कई बड़े सेलेब्स पहुंचे, जैसे सलमान खान, अनिल कपूर, रेखा और काजोल।

रेड साड़ी और सिंदूर:
सोनाक्षी ने लाल साड़ी और सिंदूर पहना था, वहीं जहीर ऑफ व्हाइट ड्रेस में नजर आए।
cliQ India
Internet shocked over Indian grocery prices in London, viral video
The correct answer is (A).

Papua New Guinea

So, did you get it right?
Link: https://cliqindia.com/pm-narendra-modi-sworn-in-as-member-of-parliament-new-mps-take-oath-following-him-cliqexplainer/149676/

Lok Sabha inaugurates 18th session amidst controversy: NEET exam scandal and pro tem Speaker appointments spark opposition outcry| CliqExplainer

Highlights
Government addresses NEET exam irregularities with reforms.
Opposition outcry over pro tem Speaker appointment.

Today marks the commencement of the inaugural session of the 18th Lok Sabha, where a revitalized Opposition is preparing to confront the NDA government on multiple fronts. Key issues at the forefront include alleged irregularities in the NEET-UG and NET exams, as well as contentious appointments within the parliamentary hierarchy.

The session will kick off with President Droupadi Murmu administering the oath to Bhartruhari Mahtab of the BJP as the pro tem Speaker. This appointment has drawn sharp criticism from the Opposition, particularly for bypassing Congress stalwart Kodikunnil Suresh, an eight-term MP.

Responding to the backlash, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju defended the decision, emphasizing the procedural role of the pro tem Speaker in overseeing the oath-taking process and facilitating the election of a new Speaker.

Meanwhile, amidst these political maneuvers, the Congress party has launched a scathing attack on the government, alleging corruption and malpractice in the conduct of national entrance exams. Mallikarjun Kharge, Congress chief, has accused the National Testing Agency (NTA) of serving partisan interests aligned with the ruling BJP and RSS.

In a move to address the uproar, the government has taken steps to quell the controversy by replacing the NTA chief and forming an expert committee aimed at proposing reforms to the examination system.

As the session progresses, tensions are expected to escalate, with MPs from various blocs gearing up for symbolic protests and legislative challenges, setting the stage for a dynamic and contentious start to the parliamentary term.
Link: https://cliqindia.com/anniversary-of-air-india-kanishka-bombing-commemorated-s-jaishankar-issues-reminder-cliqexplainer/149681/

Anniversary of Air India Kanishka bombing commemorated, S Jaishankar issues reminder | CliqExplainer

Highlights
External Affairs Minister emphasizes global terrorism vigilance.
Indian missions honor victims of Air India Kanishka bombing.

On Sunday, Indian diplomatic missions in Canada solemnly observed the 39th anniversary of the Air India Kanishka bombing, paying tribute to the 329 victims, including 86 children, who perished in the tragic terrorist attack in 1985.

In Ottawa, High Commissioner Sanjay Kumar Verma led a ceremony to honor the victims, denouncing the bombing as a “cowardly terrorist act.” The event gathered family members, Canadian officials, and members of the Indo-Canadian community. Sanjay Kumar Verma emphasized India’s solidarity with the victims’ families and reaffirmed India’s commitment to combating terrorism globally.

Simultaneously, the Consulate General of India in Toronto held a memorial service where Consul General S Nath laid a wreath at the Air India 182 memorial in Humber Park. Addressing attendees, General S Nath underscored the necessity of united international efforts against terrorism and condemned any glorification of terrorist acts.

Meanwhile, External Affairs Minister S Jaishankar took to X to commemorate the solemn occasion, emphasizing the enduring significance of the Kanishka bombing in rejecting terrorism. S Jaishankar paid homage to the victims and expressed solidarity with their families, urging global vigilance against terrorism.

Air India Flight 182 was en route from Montreal to London when it exploded over the Atlantic Ocean on June 23, 1985, due to a bomb planted by Khalistani terrorists, claiming the lives of 329 individuals, including Canadian, British, and Indian nationals. The incident was believed to be in retaliation for the Indian government’s Operation Bluestar in 1984.

The commemoration occurred amid strained relations between India and Canada, exacerbated by recent controversies involving alleged support for Khalistani extremists. The Canadian Parliament’s tribute to Hardeep Singh Nijjar, a Khalistani terrorist, has further strained bilateral relations, with India accusing Canada of sheltering extremists.

The Royal Canadian Mounted Police (RCMP) reiterated their commitment to the ongoing investigation into the Air India bombing, acknowledging it as one of the most intricate domestic terrorism cases in RCMP history. Assistant Commissioner David Teboul extended condolences to the families of the victims, affirming the RCMP’s continuous efforts in seeking justice.

The anniversary serves as a poignant reminder of the human toll of terrorism and the ongoing challenges in combating extremist ideologies globally.
cliQ India
In which country is the BRICS Games 2024 being organized?
The correct answer is (D).

रूस | Russia

So, did you get it right?
2024/06/24 19:50:23
Back to Top
HTML Embed Code: